खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को मेघौल गांव में दुकान से समान नहीं खरीदने पर किया मारपीट की घटना में मां-बेटा गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान मेघौल पंचायत के वार्ड ग्यारह निवासी स्वर्गीय किशुन महतो के 55 वर्षीया पत्नी सुलेना देवी एवं उनके 35 वर्षीय पुत्र राम अधीन महतो के रुप में की गयी.जख्मी को उसके परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी मां बेटा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी ने स्थानीय पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि गांव के लिए घंटोली चौधरी के दुकान में जरुरी समान खरीदने गयी थी. और कुछ सामान दूसरे दुकानदार से ली. इस बात से आग बबुला होकर अजय और विजय चौधरी ने कहा कि दूसरे दुकान से जो सामान लिये वो मेरे दुकान से क्यों नहीं लिये. इसी पर सामान खराब रहने के कारण उसके दुकान से समान नहीं खरीदने की बात सुनते ही भद्दी भद्दी गालीक-गलौज करते हुए मारपीट कर दोनों मा व पुत्र को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जख्मी ने बताया कि घंटोली चौधरी के पुत्र अजय चौधरी व विजय चौधरी एवं लोलिंग साह का पुत्र कारी साह ने मारपीट कर मुझे और मेरे पुत्र राम अधीन, पुत्रवधू पिंकी देवी एवं वयोवृद्ध समधीन बदामी देवी को भी जख्मी कर दिया. वहीं दूसरी ओर वैद्यनाथ चौधरी की पत्नी सुनीता देवी ने भी दुकान से राशन खाकर रुपये मांगने पर मारपीट कर उसे जख्मी कर देने का आरोप लगायी है. इस संदर्भ में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.