खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की सुबह मुस्लिम आस्था का महत्त्वपूर्ण पर्व ईद-उल-अजहा प्रशासनिक चौकसी के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम भाइयों ने मस्जिदों एवं ईदगाहों में नमाज अदा की और अमन चैन की दुआएं मांगी तथा एक दूसरे को गले मिलकर ईद-उल-अजहा दिली की मुबारकबाद दी.इस मौके पर ईदगाहों व मस्जिदों में इमाम ने पर्व की महत्ता, कुर्बानी की महत्ता व पर्व के इतिहास की जानकारी देते हुए एक दूसरे पर कुर्बान होने की अपील करते हुए संकल्प दुहराया. नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने बकरे की कुर्बानी दी और धार्मिक मान्यताओं के आधार पर गोश्त का बंटवारा कर पर्व में हिस्सा लिया. पर्व को लेकर हर जगह प्रशासनिक व्यवस्था चौकस दिखीं. विभिन्न चौक चौराहों, मस्जिदों, ईदगाहों समेत अन्य जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल व दंडाधिकारी मुस्तैद रहे. बकरीद के अवसर पर अहले सुबह से ही लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. मुस्लिम अकीदतमंद सुबह सवेरे नहा-धोकर ईदगाह एवं मस्जिदों में पहुंचे तथा ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की. नमाज से पूर्व मस्जिदों के इमाम ने ईद-उल-अजहा के फजाइल व बरकात से रोसनाश कराते हुए हरेक साहिबे नेसाब को खुशदिली के साथ खुदा की राह में कुर्बानी का नजराना पेश करने की अपील की. इमाम ने कहा खुदा ने अपनी मुकद्दस किताब कुरान करीम में फरमाया है अल्लाह के पास ना तो तुम्हारे कुर्बानी के जानवरों का खून पहुंचता है और ना ही गोश्त, बल्कि उसके पास तो सिर्फ तुम्हारी नीयत पहुंचती है. उन्होंने कहा कुर्बानी के जानवर का खून जमीन पर गिरने से पहले ही अल्लाह ताला के यहां कुबूल हो जाती है. वहीं ईद-उल-अजहा की नमाज के उपरांत लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर, अपने पुराने सारे गिले-शिकवे को भुलाते हुए ईद की मुबारकबाद पेश की, जबकि पूरे देश में अमन व अमान के साथ शांति और भाईचारे के लिए रब के हुजूर हाथ फैलाकर दुआएं मांगी. वहीं कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में तक्सीम कर एक हिस्सा गरीब-गुरबा व फोकरा व मसाकीन के बीच तकसीम करने, दूसरा हिस्सा अपने सगे-संबंधियों में वितरण करने, जबकि तीसरा हिस्सा स्वयं अपने घर में खाने की तलकीन की गयी. मिली जानकारी के अनुसार सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, मटकोरा, दरगाह, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, मेघौल, सिरसी, योगीडिह, तेतराही, नुरुल्लाहपुर, मिर्जापुर, चकयद्दू मालपुर, खोदावन्दपुर सहित अन्य गांवों में त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद दिखे. वहीं एसडीएम प्रमोद कुमार, एसडीपीओ नवीन कुमार, पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा, बीडीओ नवनीत नमन, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल लगातार गश्ती करते दिखें, जबकि सभी मस्जिदों व ईदगाहों में सुरक्षाबल मुस्तैद नजर आये. साथ ही मस्जिदों व ईदगाहों पर पंचायत प्रतिनिधि भी मुस्तैद दिखें.