खोदावंदपुर/बेगूसराय। कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावंदपुर, बेगूसराय में मंगलवार को पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का लाइव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.लाइव प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसानों को पीएम किसान सम्मान सम्मेलन की 17वीं किस्त जारी की. इसमें देश के 9.26 करोड़ों किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से जारी की. 17वीं किस्त जारी करने के बाद पीएम मोदी द्वारा कृषि सखियों के रूप में ट्रेनिंग प्राप्त स्वयं सहायता समूह की 30 हजार से ज्यादा सदस्यों को सर्टिफिकेट भी दिया गया. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर चार महीने में 2 हजार रुपया की तीन किस्तों में सालाना 6 हजार रुपया किसानों को दिए जाता हैं, ताकि बदलते हुए मौसम से फसलों के खराब होने से आर्थिक स्थिति को सुधारा जाए और किसान अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सके. 18 जून को लगभग 150 से अधिक किसानों ने कृषि विज्ञान केन्द्र में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का लाइव प्रसारण कार्यक्रम में भाग लिया. इसकी जानकारी केविके के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ रामपाल ने दी. उन्होंने किसानों को खरीफ फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं वैज्ञानिक डॉ सुषमा टम्टा ने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत धान की सीधी बुवाई पर विस्तृत चर्चा की. डॉ पाटिल द्वारा आम की खेती करने एवं उसके रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं वैज्ञानिक डॉ विपिन द्वारा प्राकृतिक खेती के बारे में चर्चा की गयी. किसानों को सम्मान देते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किसानों को बीज उपचार एवं धान में लगने वाले कीड़ों की दवाई भी दी गयी है.