खोदावंदपुर/बेगूसराय। गायत्री चेतना केंद्र खोदावंदपुर के तत्वावधान में रविवार को बरियारपुर पूर्वी गांव में गायत्री जयंती मनायी गयी. गंगा दशहरा एवं युग निर्माण योजना के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा की महापरायण दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री चेतना केंद्र के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सैनी ने की. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री सैनी ने कहा कि गायत्री जीवन जीने की कला सिखाती है. गायत्री मंत्र के जाप से सद्बुद्धि आती है और कलुषित विचारों का नाश होता है. इस मौके पर सुरेश महतो, आनन्दी कुमार, राजेन्द्र कुमार, रणधीर कुमार, जवाहर लाल सहनी, गीतांजलि कुमारी, सौंदर्य कुमार, सुखदेव महतो, पिंकू कुमारी, अनिता कुमारी आदि ने अपने विचार रखते हुए गायत्री साधना के बारे में बताया.