विश्व साइकिल दिवस पर बताये गये साइकिल चलाने के फायदे, लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सोमवार को विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल चलाने से होने वाले फायदे की जानकारी दी गयी.लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर परिसर में विश्व साइकिल दिवस मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट दिया गया.इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों ने सीडी फोर्ट परिसर से साइकिल चलाते बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए प्रखंड मुख्यालय खोदावन्दपुर पहुंचे और पुनः वहां से वापस लौटकर विद्यालय पहुंचे. प्रतिभागियों ने करीब 14 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय की. प्रतिभागियों ने इस मौके पर साइकिल चलाने की सेहत के लिए काफी फायदेमंद बताया. कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक एस के सिंह, शिक्षक एम कुमार, खुशबू कुमारी, प्रवीना कुमारी समेत अन्य मौजूद थे. इस मौके पर शिक्षक राम जानकी एवं बीपी कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.