खोदावन्दपुर सीडीपीओ से कारण पृच्छा, डीपीओ ने तीन दिनों अंदर प्रतिवेदन समर्पित करने का दिया निर्देश

खोदावंदपुर/बेगूसराय। नियुक्ति से जुड़े मामले में माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुगंधा शर्मा ने सीडीपीओ दर्शना कुमारी से कारण-पृच्छा की है. इस संदर्भ में आगामी तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. यह आदेश खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी व स्वर्गीय मणिक दास के पुत्र राम नंदन दास द्वारा माननीय उच्च न्यायालय पटना में दायर परिवाद पत्र के आलोक में दिया गया है. बाल विकास परियोजना कार्यालय खोदावंदपुर में अनुसेवक के पद पर नियुक्ति की प्रकिया को सीडीपीओ द्वारा लंबित रखने के आरोप के आलोक में डीपीओ कार्यालय के पत्रांक- 1484, दिनांक- 04-12-023 एवं पत्रांक- 73, दिनांक- 20-01-024 तथा पत्रांक- 353, दिनांक- 02-04-024 का अनुपालन नहीं होने पर यह आदेश जारी किया गया है. साथ ही उसी पत्र में सीडीपीओ खोदावन्दपुर से लिपिक मार्तण्डनाथ ठाकुर के विरुद्ध अंकित आरोप के संबंध में संबंधित लिपिक से स्पष्टीकरण प्राप्त कर तथा अबतक प्रासंगिक पत्र का अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित नहीं करने के संदर्भ में कारण-पृच्छा समर्पित करने का भी निर्देश दिया गया है.