कार्य समाप्ति तिथि के तीन वर्ष बाद भी नहीं हुआ सड़क निर्माण पूरा, राहगीरों के आवागमन में हो रही परेशानी* *मामला बाड़ा पंचायत के तेतराही तेलिया पोखर के निकट तीन बटिया से राजा सलेश स्थान दौलतपुर जानेवाली पथ का*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाड़ा पंचायत के तेतराही तेलिया पोखर के निकट तीन बटिया से राजा सलेश स्थान दौलतपुर जानेवाली पथ का निर्माण कार्य समाप्ति तिथि के तीन वर्ष बाद भी कार्य पूरा नहीं किये जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोशित व्याप्त है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता एवं संवेदक की लापरवाही से इस पथ का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि विगत दो वर्ष पूर्व ही जर्जर ईट सोलिंग पथ में संवेदक द्वारा पथ में गिट्टी व मिट्टी मिलाकर दे दिया गया और उसे रोलर से दाबकर छोड़ दिया गया. उसके बाद से आज तक पथ में निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है, जिससे स्कूली बच्चों के अलावे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी होती रहती है. बरसात के समय इस पथ से पूरा मिट्टी बह गयी. जिसके कारण पथ में सिर्फ गिट्टी ही दिखाई पड़ता है और लोगों को इस पथ से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.ग्रामीणों ने बताया कि बारिश से पूर्व पथ में कार्य को अधूरे छोड़ दिये जाने से अक्सर धूल उड़ते रहती थी, जिससे छोटे बड़े वाहनों एवं राहगीरों के आवागमन में काफी दिक्कतें होती रहती है. इतना ही नहीं इस जर्जर पथ पर दर्जनों वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रुप से जख्मी भी हो चुके हैं, परंतु इस समस्या को कोई भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि देखना मुनासिब नहीं समझते हैं. बाड़ा, तेतराही व दौलतपुर के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य समाप्ति की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2022, पीसीसी .160 एमएम, डब्ल्यूबीएम जीआर3- 0.075 एमएम एवं जीएसबी 100 एमएम बोर्ड में अंकित है, परंतु सड़क का निर्माण कार्य कच्छप गति से की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर एक माह के अंदर निर्माणाधीन सड़क का कार्य पूरा नहीं किया जायेगा तो किसी भी समय विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जनआंदोलन किया जायेगा, जिसकी सारी जवाबदेही विभागीय पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों की होगी.
वहीं दूसरी ओर पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि इस पथ को तेतराही तीन बटिया से महतो टोला होते हुए मुख्य पथ तक बनना था, जो बन भी गया. बावजूद विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से दूसरे पथ में तेतराही तेलिया पोखर से राजा सलेश स्थान दौलतपुर जानेवाली पथ में मैटेरियल देकर कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया, जिसके कारण पथ वर्षों से जर्जर बना हुआ है.
बताते चले कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से 630 मीटर की लंबाई में इस पथ का निर्माण कार्य किया जाना है, जिसका प्राक्कलित राशि 37 लाख 19 हजार 70 रुपये है. तथा पांच वर्ष तक पथ के रखरखाव की राशि एक लाख 70 हजार 6 सौ 55 रुपये अंकित है. इस पथ में निर्माण कार्य प्रारंभ की तिथि 12-04-2021 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 11-01-2022 निर्धारित किया गया है. इस सड़क का कार्यकारी एजेंसी- ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल मंझौल-बखरी है, जिसका संवेदक बेगूसराय जिला के राहतपुर गांव की रुपम देवी हैं.
कहते हैं अधिकारी:-
इस संदर्भ में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता शत्रुघ्न रजक ने बताया कि जिस पथ को बनाना था, उस पथ में मैटेरियल नहीं देकर दूसरे पथ में संवेदक द्वारा मैटेरियल दिलवा दिया गया. विभाग द्वारा जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर जिस सड़क को बनना था, उस पथ पर फिर से मैटेरियल देकर पुनः पीसीसीकरण कार्य किया गया.