जन कल्याण के लिए सुंदर कांड पाठ एवं रामचरित मानस गोष्ठी का आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव स्थित वार्ड नंबर 8 में रविवार को सुंदर कांड पाठ एवं राम चरित मानस गोष्ठी का आयोजन किया गया. खोदावंदपुर प्रखंड राम चरित मानस गोष्ठी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान की भूमिका वार्ड आठ की वार्ड सदस्या उषा देवी एवं उनके पति जितेन्द्र कुमार ने निभायी.इस मौके पर खोदावंदपुर प्रखण्ड राम चरित मानस गोष्ठी संघ के अध्यक्ष राम भजन महतो ने बताया कि समाज और जन कल्याण की भावना से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में आगत अतिथियों को चादर गमछा से सम्मानित किया गया. इस मौके पर रामबदन महतो, राम नंदन शरण, रामाश्रय चौरसिया, राम कृष्ण शरण, श्रीनिवास शरण, हरि नारायण महतो, दिनेश सिंह, रामबाबू सिंह, राम नारायण दास, राम बिलास ठाकुर, उप प्रमुख नरेश पासवान, पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, सरपंच प्रतिनिधि तरुण कुमार रौशन, सामाजिक कार्यकर्ता राम भरोष महतो, भोला महतो समेत अन्य मौजूद थे. इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र का माहौल आध्यात्मिक रहा.