खोदावंदपुर/बेगूसराय। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में कार्यक्रम आयोजित कर मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी बालिकाओं को दी गयी. विद्यालय में स्थानीय साधन से लगाए गए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन के द्वारा किशोरियों को बिना झिझक आसानी से पैड उपलब्ध हो रहा है. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एएनएम प्रमिला कुमारी ने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के बढ़ते महत्व को देखते हुए यौन शिक्षा, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि किशोरियों में पाीरियड्स का साइकिल आमतौर पर पाँच से सात दिन का होता है. इस दौरान किशोरियों को कई तरह के शारीरिक, हार्मोनल बदलावों का सामना करना पड़ता है. इस क्रम में कमर और पेट में दर्द, उल्टी होना, चक्कर आना और पैरों में दर्द जैसे लक्षण का सामना करना पड़ता है. इस दौरान महिलाओं को अपने हाइजीन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर खासतौर से सतर्क रहने की जरूरत पर विशेष बल दिया, क्योंकि लापरवाही कई बीमारियों को जन्म दे सकती है. यहां तक कि कई बार इंफेक्शन की वजह से महिलाओं को इनफर्टिलिटी संबंधी परेशानी भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि विद्यालय की शिक्षिका अपने आसपास की अशिक्षित महिलाओं को भी इस विषय पर जागरूक करें. इसके अलावा खान-पान की थाली में बहुरंगी थाली के माध्यम से पोषण भी प्राप्त करें. उन्होंने हाइजीन पर विस्तार पूर्वक जानकारी किशोरियों को दी. उन्होंने विशेष दिनों के दौरान गंदे कपड़े के बदले पैड के इस्तेमाल पर बल दिया. वहीं छौड़ाही प्रखंड के बीसीएम दयाशंकर पासवान व कामयाबी संस्था की प्रतिनिधि बबली कुमारी ने स्वच्छता के विभिन्न आयाम बतलाते हुए हाथ धुलाई की तकनीकी जानकारी बच्चों को दी. कार्यक्रम के दौरान प्रभारी एचएम मोहम्मद अब्दुल्लाह, आईसीडीएस की एलएस उषा कुमारी ने भी अपनी बातें कही. कार्यक्रम का संचालन बीसीएम दयाशंकर पासवान ने किया. इस अवसर पर बच्चे सहित सभी अतिथियों ने अपने-अपने हाथों पर रेड डाॅट लगाकर आज के दिन को यादगार बनाया. विद्यालय की ओर से एक सौ छात्राओं को एक-एक पैकेट सेनेटरी पैड निशुल्क उपलब्ध कराया गया. मौके पर शिक्षिका रकीबा शहनाज, चांदनी प्रिया, नेहा सहित सभी बालिकाएं मौजूद थी.