खोदावन्दपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर नवटोलिया में मंगलवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट की घटना में कुल आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान दौलतपुर नवटोलिया निवासी मोहम्मद सकुर की पत्नी हमीदा खातून, दो पुत्री सोनी खातुन एवं रवीना खातुन जख्मी हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से स्व मोहम्मद हासिम के पुत्र मोहम्मद महोवली, मोहम्मद मुर्तजा तथा महोवली के पुत्र मोहम्मद कामरान जख्मी हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और सभी जख्मी को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रुप से जख्मी सोनी खातुन, रवीना खातुन एवं मोहम्मद महोवली को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना के संदर्भ में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध जबरन भूमि कब्जा करने और विरोध करने पर मारपीट करने की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से किया है. वहीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई किया जायेगा.
क्या है पूरा मामला:-
बताते चले कि खोदावन्दपुर अंचल के मौजा दौलतपुर, खाता- 412, खेसरा 01 जो दौलतपुर कोठी का जमीन था. एक पक्ष के मोहम्मद शकुर ने बताया है कि यह जमीन जिसकी जमाबंदी अंग्रेज अधिकारी सीजेएक्टिन के नाम से चल रहा है और अंग्रेज अब नहीं हैं, देश आजाद हो गया. यह बिहार सरकार की जमीन है. हमलोग भूमिहीन हैं और वर्षों से झोपड़ी बनाकर अपने बाल बच्चों के साथ गुजर बसर कर रहे हैं. मंगलवार की देर शाम मोहम्मद महोवली, मुर्तजा, कामरान, गुफरान एवं उनके परिवार की महिलाएं लाठी डंडे से लैस होकर आया और हमलोगों को बेहरमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. मोहम्मद महोवली व अन्य ने बताया कि यह जमीन रैयती है. भूस्वामी द्वारा मुझे जमीन की देखरेख के लिए दिया गया है. खेसरा एक की जमीन पर मोहम्मद शकुर एवं उनके लोगों द्वारा जबरन घर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, मना करने पर उनलोगों ने लाठी डंडे से पीट पीटकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. बताते चले कि इस विवादित भूमि पर भूस्वामी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थकों के बीच वर्षों से बासगीत पर्चा को लेकर विवाद चल रहा है. इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच अक्सर खुनी संघर्ष होते रहता है. मंगलवार की देर शाम की घटना भी उसी पूराने विवाद का नवीकरण है.