किशोरियों और महिलाओं में परिस्थिति अनुरूप आत्म सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सागी पंचायत अंतर्गत सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर परिसर में सोमवार को महिला थाना बेगूसराय के द्वारा किशोरियों और महिलाओं में परिस्थिति अनुरूप आत्म सुरक्षा में प्रति जागरूक किया गया. आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल की महिला शिक्षिका के अलावे आठवीं, नवमी एवं दशमी की छात्राओं ने भाग लिया. वहीं विद्यालय प्रबंधन के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत फूल माला व आंवला का पौधा भेंटकर किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक इंजी.एस के सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की. तथा उन्होंने इस कार्यक्रम को विद्यालय का सबसे उपयुक्त कार्यक्रम बताया. मौके पर सीडी फोर्ट की चेयरपर्सन मंजु सनगही, बेगूसराय गार्गी चैप्टर की बिंदु चौधरी समेत अन्य को-ऑर्डिनेटर उपस्थित थे. इस कार्यक्रम से विद्यालय की बालिकाएं और महिलाएं लाभान्वित हुई और सभी ने कार्यक्रम को काफी प्रशंसा की.