खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार व सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव निवासी मोहम्मद अब्दुल्लाह का 88 वर्षीय पिता सेवानिवृत्त मलेरिया निरीक्षक मोहम्मद यूसुफ इमाम रशीदी का आकस्मिक निधन बुधवार की सुबह उनके पैतृक आवास पर हो गया. उनके निधन का सामाचार सुनते ही दर्जनों सामाजिक, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, अधिकारियों, पत्रकारों एवं आमजनों ने उनके आवास पर जुट गये और शोकसंतप्त स्वजनों से मिलकर सांत्वना दिया. मरहूम रशीदी ने अपने पीछे एक भरापूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सुधार हो गये. उनके निधन पर चेरियाबरियारपुर विधायक राजवंशी महतो, पूर्व सांसद रामजीवन सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री अशोक महतो, कुमारी मंजू वर्मा, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, जिला पार्षद पंकज कुमार शर्मा, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, पूर्व मुखिया टिंकू राय, समाजसेवी राम गुलजार महतो, अजय कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार मिश्र, प्रो संजय कुमार, जयशंकर कुमार शर्मा, बिमलेश कुमार चौधरी, अंजन कुमार आकाश, बलवंत चौधरी, हेमंत चौधरी, श्याम नंदन महतो, राजेश कुमार, मोहम्मद इंतसार आलम, अजय पाठक, हेमकांत सिंह, अंकित मिश्रा सहित उनके शुभचिंतकों ने शोक जताते हुए अपना श्रद्धांजलि व्यक्त किया है. आज गुरुवार दिन के 02 बजे जनाजे की नमाज अदा करने के पश्चात स्थानीय क्रबगाह में दफन किया जायेगा.