खोदावन्दपुर के अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गया. पहली घटना बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड छह में घटी, जहां बुधवार की देर शाम आपसी विवाद में हुए मारपीट की घटना में रामशंकर रजक के 20 वर्षीया पुत्री प्रियंका कुमारी एवं दोनों पुत्र संजीव कुमार व दिलीप कुमार जख्मी हो गया. वहीं मारपीट की घटना में तारा बरियारपुर गांव के राम नारायण महतो के 30 वर्षीया पत्नी राजमणि देवी एवं सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड छह निवासी मोहम्मद शमशाद के 29 वर्षीय पुत्र मोहम्मद रुकसार भी जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में कगया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी.