खोदावंदपुर/बेगूसराय। छेड़खानी का विरोध करने पर एक महिला को मारपीट कर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जख्मी महिला को उसके परिजनों ने इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां महिला की इलाज चल रही है. जख्मी महिला खोदावन्दपुर गांव निवासी अवधेश कुमार महतो की धर्मपत्नी प्रेमलता कुमारी है. उन्होंने स्थानीय पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया है कि गत नौ मई की शाम में वह मक्के की खेत देखकर वापस अपने घर अकेली लौट रही थी, तभी रास्ते में गांव के ही अमृत कुमार शर्मा एवं नीरज कुमार शर्मा बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ जबरन छेड़छाड़ करने लगा. इसका विरोध करते हुए उसने जोर से हल्ला करने लगी, तो दोनों युवकों ने भाग गया. तब जाकर पीड़िता ने घटना की सूचना दोनों युवकों के घरवालों से करने गयी तो उसके घर पर मौजूद आरोपी अमृत शर्मा का भाई अरुण कुमार शर्मा व उसके पिता अर्जुन कुमार शर्मा ने महिला के साथ भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गया. जब घटना की जानकारी पाकर आरोपी युवक के घर पहुंचे महिला के पति अवधेश कुमार महतो व पुत्र उसके रौशन कुमार के साथ भी उनलोगों ने मारपीट किया.जख्मी महिला ने बताया की घटना की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को भी दे दी गयी है.पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.