खोदावन्दपुर में मतदान की प्रतिशत बढ़ाने के लिये निकाला गया मतदाता जागरूकता रैली

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जीविका दीदीयों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड परियोजना पदाधिकारी (जीविका) मनोज कर्ण ने बताया कि नारीशक्ति सीएलएफ एवं मतदाता जागरूकता के लिये मेगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें पूरे प्रखंड क्षेत्र के जीविका दीदीयों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया. साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी जीविका दीदियों को भागीदारी सुनिश्चित होने एवं आस-पड़ोस के सभी दीदीयों को भी जागरूक करने के लिये प्रेरित किया. बीपीएम श्री कर्ण ने जीविका दीदीयों को बताया कि आप सभी दीदी को एक वोट डालने का अधिकार है. इस अधिकार को मत खोएँ, वोट डाल कर अपना फर्ज अवश्य निभाएँ और अपने आस-पड़ोस के दीदीयों को भी वोट डालने के लिए जागरूक करें. वहीं जीविका के एसी चंदन कुमार राय ने कहा कि मतदान की प्रतिशत बढ़ाने के लिये दीदीयों के बीच रंगोली बनाकर एवं हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. साथ ही दीदीयों को शपथ दिलाकर एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी, जो रैली प्रखंड मुख्यालय के आस-पास भ्रमण कर संपन्न हो गया. रैली में लेखापाल चंदन कुमार, सीसी गायत्री कुमारी, बीआरपी जूही कुमारी, सीएफ रीना कुमारी, दिलीप कुमार समेत अनेक जीविका कर्मी मौजूद थे.