सीडी फोर्ट के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने का किया अपील

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को खोदावन्दपुर बाजार एवं तारा गांव में सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वोटरों को अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने की अपील की. विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने बताया कि अभी लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरशोर से चल रही है. अक्सर लोग पैसे, शराब के लालच में वोट देकर नेता को चुन लेते हैं, जब जनता को नेता से जरूरत पड़ती है तो वो बदल जाते हैं. इसलिए मुझे ऐसे नेता को चुनना है, जो भविष्य की बात सोचें. उन्होंने कहा कि अभी वो समय आ गयी है, जो हम अपना एक-एक किमती वोट देकर अच्छे जनप्रतिनिधि को चुन सकते हैं. उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक के जरिए पैसे व शराब के लालच में कैसे नेता चुनते हैं और भविष्य में जनता के हर सुख दुःख में काम आवें वैसे नेता को कैसे चुनेगें, उसके बारे में आमजनों को जागरूक किया. उन्होंने इस नाटक के जरिए मतदाताओं को बिना प्रलोभन के मतदान कर सही जनप्रतिनिधि चुनने का संदेश दिया.