श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर गाजेबाजे के साथ निकाली गयी कलश शोभायात्रा, मां जगदम्बा हनुमान मंदिर मुसहरी परिसर में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर मंगलवार को गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ मां जगदम्बा हनुमान मंदिर मुसहरी परिसर से निकाली गयी, जो कार्यक्रम स्थल से मुसहरी, गौरवद्धा, खोदावन्दपुर होते हुए बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 से सीमान चौक, सर्कल चौक, तारा चौक से फफौत पुल चौक होते हुए बूढ़ीगंडक नदी के नरहन घाट में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया गया. उसके बाद पुनः कलश शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ उसी रास्ते से होते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया. इसकी जानकारी देते हुए मुख्य यजमान रामकृष्ण शरण व चन्द्रदेव महतो ने बताया कि 21 मई को सुबह में कलशयात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया, जो आगामी 27 मई तक चलेगा. इस कलश शोभायात्रा में 151 श्रद्धालुओं ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि सप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रत्येक दिन शाम चार बजे से रात्रि आठ बजे तक वृंदावन से आये सुप्रसिद्ध कथावाचक भास्कर जी महाराज के द्वारा कथा का श्रवण किया जायेगा. मुख्य यजमान ने कहा कि आगामी 28 मई को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ समापन हो जायेगा. शोभायात्रा में उपमुखिया कामेश्वर महतो, पूर्व मुखिया राम पदारथ महतो, फफौत पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, ग्रामीण सीताराम महतो, अशोक महतो, शंभू कुमार, राजकुमार महतो, महेश महतो, विजय कुमार, प्रो नरेश कुमार, हरेराम महतो, राजेश कुमार, शशिभूषण महतो समेत अनेक भक्तजन मौजूद थे.