बाल संसद और मीना मंच का गठन कर छात्र-छात्राओं को दी गयी जिम्मेदारी। बाल संसद के प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री सहित कई विभागों के मंत्री को दिलायी गयी शपथ

छौड़ाही/बेगूसराय। छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के ऐजनी पंचायत अंतर्गत मिडिल स्कूल डुमरी में सत्र 2024-25 के लिये बाल संसद एवं मीना मंच का गठन किया गया. विद्यालय में विधिवत निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर बाल संसद के कैबिनेट का गठन कर प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री समेत अन्य मंत्रियों को चुनाव उपरांत पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. प्रभारी एचएम धीरज कुमार ने बाल संसद संयोजक के रूप में स्कूल के शिक्षक त्रिलोक कुमार एवं उप संयोजक के रूप में विद्यानंद चौरसिया को मनोनीत किया. वहीं मीना मंच प्रेरक सुगमकर्ता शिक्षिका रिमझिम कुमारी को मनोनीत किया गया.
नेहा बनी प्रधानमंत्री व आशिक उप प्रधानमंत्री-
नवीन सत्र के लिये विद्यालय के सातवीं की छात्रा नेहा कुमारी को प्रधानमंत्री और आठवीं का छात्र आशिक कुमार को उप प्रधानमंत्री मनोनीत किया गया. वहीं आठवीं की छात्रा संगम कुमारी को शिक्षा मंत्री, छात्र सचिन कुमार को उप शिक्षा मंत्री, छात्र शिवम कुमार को पुस्तकालय विभाग मंत्री, छात्रा रूपम कुमारी को उप पुस्तकालय मंत्री, सातवीं का छात्र सुमित कुमार को आपदा मंत्री, छात्रा रेशम प्रवीण को उप आपदा मंत्री, आठवीं की छात्रा आंचल कुमारी को स्वच्छता बागवानी मंत्री, छात्र जीत कुमार को उप स्वच्छता मंत्री, सातवीं की छात्रा तलत प्रवीण को खेल एवं संस्कृति मंत्री, आठवीं के छात्र विवेक कुमार को उप खेल एवं संस्कृति मंत्री, छठी कक्षा के छात्र अमरेश कुमार को स्मार्ट क्लास मंत्री, आठवीं की छात्रा प्रीति कुमारी को उप स्मार्ट क्लास मंत्री, सातवीं की छात्रा सुमन कुमारी को एफएलएन किट मंत्री और सातवीं की छात्रा अनुसार कुमारी को उप एफएलएन मंत्री मनोनीत किया गया.
विद्यालय की छात्रा जुली खातून बनायी गयी मीना प्रेरक-
वहीं मीना प्रेरक के रूप में आठवीं की छात्रा जूली खातून और उप मीना प्रेरक के रूप में आठवीं की छात्रा नेहा कुमारी को मनोनीत किया गया. वहीं मीणा सहेली के रूप में आठवीं एवं सातवीं की छात्रा आमना खातून, गायत्री कुमारी, मौसम कुमारी, सुरुचि कुमारी, रुखसार खातून, आरजू परवीन, चांदनी खातून, आसमा खातून, समां प्रवीण एवं रिचा कुमारी का चयन किया गया.
यह लोग थे निर्वाचन मंडल के सदस्य:-
इसके साथ ही निर्वाचक मंडल के रूप में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज कुमार, सहायक शिक्षक मोहम्मद जाकिर हुसैन एवं अंगद प्रसाद चौरसिया थे. आयोजित कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महताब आलम ने किया.