खोदावंदपुर/बेगूसराय। मदर्स डे की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर परिसर में रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती के साथ- साथ मदर्स-डे का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यालय की चेयरमैन मंजु सनगही एवं निदेशक इंजी.एस के सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस मौके पर अपने संबोधन में विद्यालय की चेयरमैन ने नौ मई को रवीन्द्र नाथ टैगोर की जयंती क्यों मनायी जाती है, इसके बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने मदर्स-डे के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि समय आने पर एक मां ही अपने बच्चों को मार्गदर्शक बनती है और चट्टान की तरह अडिग रहकर हमारी सुरक्षा भी करती है. चेयरमैन ने कहा कि एक मां का प्यार किसी अन्य के समान नहीं है. मां का प्यार अटूट, अविश्वसनीय और बिना किसी शर्त के होता है. वहीं विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि अगर मां चाह ले तो बच्चा जीवन में अपना मुकाम, सफलता हासिल कर सकता है. बच्चे के सफल होने का सारा श्रेय मां को ही जाता है.
इस कार्यक्रम में नर्सरी कक्षा में अध्ययनरत बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. साथ ही सप्तम् वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया. वहीं दूसरी ओर विद्यालय के कुछ छात्र-छात्राओं के द्वारा रविंद्र नाथ टैगोर की रचनाएं, कविताएं पाठ किया गया तथा मदर्स डे पर भाषण, कविता समेत अन्य कार्यक्रम किया गया. मदर्स-डे के अवसर पर तीन बेस्ट मदर को फूल माला व चादर भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया. इससे पूर्व मंच का संचालन करते हुए विद्यालय के शिक्षक एम कुमार ने कहा कि बेस्ट मदर के सिलेक्शन का क्राइटेरिया बच्चों को नियमित विद्यालय आना, बैलेंस लंच लेकर आना, सफाई पर विशेष ध्यान देना तथा पढ़ाई-लिखाई, होमवर्क पर पूर्ण रूप से ध्यान देना, अनुशासन में रहना था. इसी के चलते विद्यालय प्रबंधन के नियमों को निभाने वाले बच्चों के माताओं को मदर्स-डे के अवसर पर सम्मानित किया गया है.