खोदावंदपुर/बेगूसराय। यूको बैंक सागी शाखा के सामने से बाइक चोरी के मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाए जाने और सहयोग नहीं करने के आरोप से संबंधित बात प्रकाश में आया है. पीड़ित बाइक मालिक व छौड़ाही थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी शशि भूषण सिंह के पुत्र अभिनव कुमार ने संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखा है. पीड़ित बाइक मालिक ने बताया है कि यदि समय पर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जाता तो चोर गिरफ्त में आ सकता था, परन्तु ऐसा नहीं हुआ.