कलयुगी पति ने पत्नी को बेहरमी से पीट-पीटकर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज* पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में* *घटना बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दस की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अग्नि का साक्षी मानकर जिस पत्नी के साथ हम सात फेरे लेते हैं और साथ-साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं. समाज के लोगों को आज क्या हो गया कि पति-पत्नी का यह पवित्र रिश्ता तार-तार होते जा रहा है, जिस पत्नी के रिश्ता को प्रेम और सहकार से सजाया जाता है. आज उसके साथ मारपीट, दहेज उत्पीड़न, हत्या जैसी जघन वारदात का समाचार आये दिन सुनने को मिलता है.
*खोदावन्दपुर थाना में घटना की जानकारी देते जख्मी नवविवाहिता*
इसका ताजा मामला खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी गांव से सामने आया है, जहां एक कलयुगी पति ने अपने ही पत्नी को बेहरमी से पीट-पीटकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. घटना की जानकारी सुनकर अपने बहन को देखने आये उसके भाई खगड़िया जिला के जमालपुर थाना अंतर्गत मुसकीपुर कोठी गांव निवासी श्रवण साह के पुत्र राजकुमार गुप्ता को भी आरोपियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी नवविवाहिता एवं उसके भाई को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी नवविवाहिता को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया, जहां वह अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही है. घटना के संदर्भ में जख्मी नवविवाहिता ने बरियारपुर पश्चिमी गांव के वार्ड दस निवासी व उसके पति राजा साह, ससुर सरयुग साह, सास रीता देवी, देवर बाबू साहेब, ननद चांदनी कुमारी व दुर्गा कुमारी के विरुद्ध खोदावन्दपुर थाना में नामजद प्राथमिकी थाना कांड संख्या- 66/024 दर्ज करायी है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि जख्मी नवविवाहिता के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन पर दहेज उत्पीड़न का प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति राजा साह को गिरफ्तार कर उसे सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. पीड़िता बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दस निवासी राजा साह की 20 वर्षीया पत्नी काजल कुमारी ने खोदावन्दपुर पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया है कि गत 18 मई की सुबह करीब 7 बजे मेरे पति राजा साह ने मुझसे कहा कि तुम दो लाख रुपये दहेज वाला जो बकाया है, अपने भाई से मांग कर हमको दे दो, नहीं तो हम तुमको नहीं रखेगें. भाई से रुपया मांग कर मैं नहीं दे सकीं, ऐसा कहने पर मेरा पति राजा साह ने अपने माता-पिता, भाई व बहन के साथ मिलकर भद्दी भद्दी गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे व लोहे की रॉड से मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. पीड़िता ने ससुराल-वालों पर किमती जेवरात व साथ में रखें 750 रुपये भी छीनने का आरोप लगायी है. स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुटी है.