खोदावंदपुर,बेगूसराय। सरकार लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित चाहे जितनी सुविधा देने की बात कर ले, परन्तु धरातल पर वैसा कुछ नजर नहीं आता है. खोदावंदपुर सरकारी अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था भगवान के भरोसे है.यहां अधिकांश आयुष चिकित्सक हैं, जो प्रतिनियुक्ति पर हैं.मात्र दो चिकित्सक के भरोसे यह अस्पताल चल रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में दो महिला व छह पुरुष चिकित्सक पदस्थापित हैं, जिनमें आयुष चिकित्सक डॉ रोजी कुमारी, डॉ माला कुमारी, डॉ मुस्तफा, डॉ पंकज कुमार, डॉ जीवेश कुमार प्रतिनियुक्त पर यहां आये हुए हैं, जबकि एमबीबीएस डॉ राजेश कुमार भी यहां प्रतिनियुक्त पर ही कार्य कर रहे हैं. खोदावन्दपुर सीएचसी में मात्र एमबीबीएस डॉ मनीष कुमार एवं दंत चिकित्सक के पद पर डॉ के के झा पदस्थापित हैं. मिली जानकारी के अनुसार यहां डॉ मुस्तफा, डॉ जीवेश, डॉ पंकज, डॉ रोजी एवं डॉ माला प्रशिक्षण लेने आए हुए हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भगवानपुर में पदस्थापित डॉ दिलीप कुमार खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त हैं, जबकि अनुमंडल अस्पताल मंझौल में पदस्थापित डॉ राजेश कुमार की प्रतिनियुक्ति खोदावंदपुर में की गयी है. यहां डॉ मनीष कुमार ही एक मात्र पदस्थापित चिकित्सक हैं, जिनके भरोसे यह अस्पताल चल रहा है. खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉ अनिल कुमार की प्रतिनियुक्ति रेफरल अस्पताल मंझौल में की गयी है. इसके अलावे लैब टेक्निशियन शत्रुघ्न पासवान, जीएनएम बच्ची कुमारी एवं अंजुला कुमारी, बीएमइए महेश कुमार, यक्ष्मा पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार की प्रतिनियुक्ति खोदावंदपुर में है, जहां ये कार्यरत हैं. सीएचसी में रोगियों के विभिन्न प्रकार की जांच की सुविधा भी महज खानापूर्ति ही है. चिकित्सकों ने मरीजों को विभिन्न प्रकार की जांच करवाने का निर्देश देते हैं तो मरीजों ने सीएचसी में जांच की सुविधा नहीं रहने के कारण वेलोगों को मजबूरन बाहर से जांच करवाना पड़ता है. इससे मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इतना ही नहीं प्रसूता को मीनू के अनुसार नाश्ता व भोजन भी नहीं दिया जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएचसी में कार्यरत डॉ शिवानी कुमारी बगैर छुट्टी के ही लगभग दो माह से गायब बताया जा रहा है.
कहते हैं अधिकारी:-
सीएचसी में जांच के लिए सीबीसी मशीन खराब है, जिसकी मरम्मती के लिए लिख दिया गया है. यहां दो ही चिकित्सक पदस्थापित हैं और शेष सभी प्रतिनियुक्ति पर यहां कार्यरत हैं. डॉ शिवानी कुमारी अनाधिकृत रुप से लगभग दो महिनों से गायब हैं, जिसकी सूचना सिविल सर्जन को भी दे दिया गया है, सीएस ने डॉ शिवानी कुमारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए भी लिख दिये हैं. सरकार द्वारा मरीजों को दी जानेवाली सुविधाएं हरसंभव मरीजों को मुहैया करवाने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है.
डॉ दिलीप कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, खोदावंदपुर