खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड पांच स्थित पछियारी टोल निवासी 80 वर्षीय अवकाश प्राप्त शिक्षक रामचन्द्र महतो का आकस्मिक निधन बुधवार की बीती रात उनके पैतृक आवास पर हो गया. वे अपने पीछे एक भरापूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार हो गये. सेवानिवृत्त शिक्षक के निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, भाजपा नेता प्रकाश चन्द्र उर्फ श्याम झा, अवश्य कश्यप, रवीन्द्र कुमार, घनश्याम कुमार, उमाशंकर कुमार, समाजसेवी रामगुलजार महतो, राजेश कुमार, शंभू कुमार, कैलाश महतो, उपेंद्र महतो, श्याम कुमार श्याम, पन्नालाल महतो, अर्जुन कुमार, अमरेश कुमार, विजेंद्र कुमार, नवीन कुमार सहित उनके लोगों ने शोक व्यक्त की. स्वर्गीय महतो के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार गुरुवार को बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट स्थित समशान घाट में किया गया, जहां मुखाग्नि कनिष्ठ पुत्र सुन्द्रेश कुमार बबलू ने दी.