खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर में बुधवार को सोनालिका गैरेज ऑनर मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य मशीनरी स्टोर दौलतपुर के प्रोपराइटर प्रदीप कुमार चौधरी ने की.इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सोनालिका कंपनी के बिजनेस मनेजर आनंद प्रियदर्शी, ऐरिया इंचार्ज दिव्यांशु कुमार एवं सर्विस मनेजर गुरुदेव कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया, जबकि सोनालिका परिवार के द्वारा सभी गैरेज ऑनर एवं आगत अतिथियों को फूल माला व चादर भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर सोनालिका कंपनी के बिजनेस मनेजर आनंद प्रियदर्शी ने अपनी कंपनी के रोटाबेटर की गुणवत्ता की चर्चा करते हुए इसे किसानों के लिए वरदान बताया. उन्होंने सोनालिका कंपनी के सभी उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं कंपनी के सर्विस मनेजर गुरुदेव कुमार ने बताया कि कम्पनी रोटाबेटर की खरीद पर अनुदान देती है. अनुसूचित जाति से जुड़े ग्राहकों को 25 प्रतिशत तथा सामान्य श्रेणी के किसानों को 20 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है. उन्होंने बताया कि कृषि के क्षेत्र में जो क्रांति सोनालिका उपकरणों से आयेगी वह सभी किसानों के हित में होगा. कार्यक्रम में समाजसेवी लक्ष्मण सिंह समेत बेगूसराय जिला के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गैरेज ऑनर शामिल थे.