खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के अवकाश प्राप्त स्वास्थ्य कर्मी तथा वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अब्दुल्लाह के 88 वर्षीय पिता मरहूम युसूफ इमाम रशीदी गुरुवार को सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक हो गये.इस मौके पर बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, हिंदुस्तान बेगूसराय के ब्यूरो प्रमुख स्मित पराग, शिक्षाविद डॉ भगवान प्रसाद सिन्हा, मुखिया संघ के प्रदेश सचिव सह विक्रमपुर पंचायत के मुखिया रमेश सिंह, जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, मंझौल अनुमंडल सचिव राजेश कुमार, पत्रकार इंतसार आलम, शिक्षक अवनीश कुमार वर्मा, पंसस जुनैद अहमद उर्फ राजू, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, समाजसेवी राम गुलजार महतो, मोहम्मद मुनीब आलम, मोहम्मद एखलाक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने कब्र पर मिट्टी दिया. मिट्टी देने के पूर्व मृतक के आत्मा की शांति के लिये उनके आवासीय परिसर में ही जनाजे की नमाज अदा किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में उनके इष्ट मित्र परिवारजन एवं शुभचिंताकों ने शिरकत किया. बताते चलें कि युसूफ इमाम रशीदी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. अचानक बुधवार की प्रातः 9:30 बजे अपने पैतृक आवास पर उनका निधन हो गया.