खोदावन्दपुर थाना में सेवानिवृत्त फायरमैन को दी गयी विदाई

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार की देर शाम खोदावन्दपुर थाना परिसर में अग्निशमन गाड़ी में फायरमैन गृह रक्षक के पद पर कार्यरत जयरुद्र शंकर पाठक का सेवानिवृत्त के उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि फायरमैन श्री पाठक काफी मिलनसार, कर्मठ व स्वच्छ क्षवि के थे. थानाध्यक्ष ने रिटायर्ड फायरमैन को फूल माला व अंग वस्त्रम से उन्हें सम्मानित किया. मौके पर पुअनि दिलीप कुमार दिवाकर, सअनि मनीर हुसैन, अमरजीत कुमार सिंह, पूर्व उपप्रमुख रामचन्द्र दास, पत्रकार श्यामनंदन महतो, राजेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.