बच्चों का कराया जा रहा आध्यात्मिक ज्ञान से संस्कारित, गायत्री परिवार बरियारपुर पश्चिमी में कार्यक्रम की जा रही आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। स्कूली बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावे आध्यात्मिक ज्ञान से संस्कारित किया जा रहा है. अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में सरस्वती बाल संस्कार पाठशाला बरियारपुर पश्चिमी में गायत्री परिवार से जुड़ें गजेन्द्र जयसवाल के निर्देश पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.इसकी जानकारी देते हुए शिक्षक सिन्टु कुमार ने बताया कि आज के परिवेश में बच्चों के लिए किताबी ज्ञान ही काफी नहीं है. बच्चों को नैतिक व संस्कार से जुड़ी शिक्षा जरूरी है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को दलित महादलित परिवार के दर्जनों बच्चे को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है.