मंझौल निबंधन कार्यालय के कातिब का निधन, जताया शोक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंझौल निबंधन कार्यालय के कातिब 74 वर्षीय मोहम्मद अब्बास का असमायिक निधन रविवार को इलाज के दौरान बेगूसराय में हो गया. वे मूल रुप से खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गांव के रहनेवाले थे. उनके निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं एवं कातिबों में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर बाड़ा पंचायत के मुखिया बेबी देवी, सरपंच रानी वर्मा, सरपंच दिलदार हुसैन, पूर्व मुखिया टिंकू राय, समाजसेवी राम गुलजार महतो, तरुण कुमार रौशन, जियाउर रहमान उर्फ सैफी, रामप्रीत यादव, पवन महतो, राजेश कुमार, मोहम्मद हुसैनी, मोहम्मद आजाद, पूर्व उपप्रमुख गुफरान कमर, कातिब मनोज कुमार, मोहम्मद फूलहसन, रंजीत कुमार सहित अनेक लोगों ने अपनी शोक संवेदना जतायी है. मिली जानकारी के अनुसार मुंशी मोहम्मद अब्बास बाड़ा पंचायत के पूर्व उपमुखिया भी रह चुके थे.