खोदावंदपुर/बेगूसराय। पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्मित विश्राम गृह खोदावन्दपुर के जीर्णोद्धार कार्य में व्यापक धांधली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित इस विश्राम गृह में जीर्णोद्धार के नाम पर संवेदक द्वारा सरकारी राजस्व की लूट खसोट किए जाने की शिकायत स्थानीय लोगों ने किया है.लोगों ने आरोप लगाया है कि इसकी चाहरदीवारी निर्माण में मात्र एक से डेढ़ फीट प्लास्टर किया गया है तथा टूटी छज्जी व छत में प्लास्टर कर मरम्मती करने का रूप दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार करीब 33 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से इस विश्राम गृह का मरम्मती कार्य किया जा गया है. कार्यस्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. रंग रोगन भी घटिया किस्म का है. पहले से कम ऊंचाई की बॉड्री को ऊंचा भी नहीं किया गया है. साथ ही विधुत वायरिंग भी घटिया सामग्री से किया गया है. इसके विछावन का स्तर भी घटिया बताया गया है. स्थानीय लोगों ने इसके जीर्णोद्धार कार्य के गुणवत्ता की जांच जिला प्रशासन से करवाने की मांग की है.