कलश स्थापन के साथ शुरू हुई वासंती नवरात्र

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार को कलश स्थापन के साथ ही वासंती नवरात्र शुरू हो गया. चैत शुक्ल पक्ष की प्रतिप्रदा से नवमी तिथि तक होने वाले नवरात्र को लेकर दुर्गा मंदिरों में भगवती दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना शुरू हो गयी है. प्रखंड क्षेत्र के मेघौल हाट परिसर स्थित दुर्गा मंदिर एवं बाड़ा हाट के निकट स्थित चैती दुर्गा मंदिरों में कलश स्थापन एवं भगवती दुर्गा की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कर पंडितों द्वारा दुर्गा शप्तशती का पाठ शुरू किया गया है. बाड़ा दुर्गा मंदिर के साधक व बाड़ा गांव निवासी पंडित बालेश्वर झा ने बताया कि भगवती दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना करने से सभी सांसारिक बाधाएं समाप्त हो जाती है.पारिवारिक क्लेशों का नाश हो जाता है. वहीं दूसरी ओर वासंती नवरात्र को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. श्रद्धालु नर-नारियों द्वारा घर में भी भगवती दुर्गा की आराधना शुरू कर दी गयी है. दुर्गा मंदिरों में भगवती के भजन के कैसेट बज रहे हैं, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया है.