खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार की सुबह आग लगने से एसवेस्टस नुमा घर जलकर राख हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.इस आगलगी की घटना में फफौत पंचायत के तारा गांव वार्ड 11 निवासी नेबी महतो के पुत्र रंजन महतो का एसवेस्टस का घर जलकर स्वाहा हो गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में घर में रखें इनवेटर, बैट्री, पंखा, कपड़ा, अनाज, जलावन समेत हजारों मूल्य की समाग्री जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर से सभी लोग गेहूँ काटने बहियार चले थे, इस बीच अचानक आग लगने से घर का सारा समाग्री जलकर नष्ट हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को भी दे दिये जाने की बात बतायी है.