खोदावंदपुर/बेगूसराय। जागरण अनुष्ठान के बाद सोमवार की मध्य रात्रि पट खुलते ही दुर्गा मंदिरों में भगवती के दर्शन पूजा के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंगलवार की अहले सुबह से ही देवी दर्शन के लिये मंदिर जाने आने वाले श्रद्धालुओं का क्रम शुरू हो गया, जो अगले चार दिन बाद प्रतिमा विसर्जन तक जारी रहेगा.
*बाड़ा पेठिया स्थित मां दुर्गे की प्रतिमा*
मंगलवार की सुबह मेघौल पेठिया एवं बाड़ा पेठिया स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में भगवती का खोइछा भरने को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया. इसके साथ ही मेघौल एवं बाड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में लगने वाले चैती दुर्गा मेला का आगाज हो गया है. मेला परिसर में दर्जनों मिठाई की दुकानें, मिठाई, नास्ता, खिलौना, फल की दुकान, पान प्रसाद, फूल माला आदि के साथ-साथ महिलाओं के लिए मीणा बाजार सज धजकर तैयार हो गया है. इलाके में शारदीय नवरात्र तो जगह-जगह होता है, लेकिन चैती दुर्गा मेला केवल मेघौल और बाड़ा में ही लगता है. यहां बड़ी तादाद में पास-पड़ोस के लोग दुर्गा माता के दर्शन एवं मेला घूमने को आते है.मेला में जुटने वाली भीड़ व लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार सहिंता को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन का पैनी नजर बना हुआ है. दुर्गा मेला के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दंडाधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावे भी थाना की गश्ती पुलिस एवं हमलोग भी लगातार गस्त कर विधि व्यवस्था का निरीक्षण करते रहेंगे.