खोदावंदपुर,बेगूसराय। सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव निवासी मोहम्मद इलियास के पुत्र मोहम्मद एखलाक को जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज आलम ने उन्हें इस पद पर मनोनीत किया है. मोहम्मद एखलाक को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुशवाहा, जदयू नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह, फिरोज अख्तर उर्फ हेना, कुंदन झा समेत अनेक एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने अपनी शुभकामनाएं दी है.