खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के उप डाकघर चकयद्दु मालपुर के ग्रामीण डाकपाल सौरभ कुमार को डाक अधीक्षक बेगूसराय नवीन कुमार ने प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया.सौरभ को यह सम्मान भारत सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजना एवं डाक जीवन बीमा व्यवसाय को मालपुर डाकघर के मध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए बिहार प्रमंडल के डाक महाअधीक्षक के आदेश पर दिया गया है. यह प्रशस्ति-पत्र एक समारोह आयोजित कर दिया गया. मौके पर सहायक डाक अधीक्षक मुकेश कुमार, डाक निरीक्षक संतोष रौशन मिश्रा एवं अन्य डाककर्मी मौजूद थे. सौरभ कुमार को सम्मान मिलने पर ग्रामीण डाकपाल शंकर कुमार, अरुण कुमार, देव नारायण यादव, राजा कुमार सहित अनेक बीओ ने उन्हें बधाई दिया है.