खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार की शाम चांद दिखाई देने के बाद गुरुवार को खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-फितर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया.इस मौके पर खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के दरगाह टोला स्थित ईदगाह, फफौत, नुरुल्लाहपुर, सागी, सिरसी, तेतराही, खोदावंदपुर एवं मेघौल समेत अन्य गांवों में मुसलमान भाइयों ने पारम्परिक तरीके से ईद पर्व मनाया. मुसलमान भाइयों ने विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे से गले मिलकर व हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी. वहीं ईद पर्व को लेकर बीडीओ नवनीत नमन, बीएओ पारसनाथ काजी, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुअनि कन्हैया कृष्ण समेत अन्य अधिकारियों ने लगातार ईदगाहों व मस्जिदों का जायजा लेते दिखें. सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद मनाए जाने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.