खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मटकोरा टोला में ग्रिल गेट का लॉक काटकर घर में लगे विधुत मोटर समेत अन्य समाग्री गायब कर दिया.यह घटना मटकोरा टोला के वार्ड 11 निवासी स्वर्गीय मोहम्मद अयूब के पुत्र मोहम्मद अकरम उर्फ नन्हें के घर में घटी. इसकी जानकारी देते हुए गृहस्वामी अकरम उर्फ नन्हें ने बताया कि मेरा बच्ची बीमार है, जिसका इलाज समस्तीपुर में करवा रहा हूँ. इस बीच सात अप्रैल की बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के मैन ग्रिल गेट का लॉक काटकर अंदर प्रवेश किया और किमती विधुत मोटर व अन्य समाग्री को गायब कर दिया तथा एक एलुमिनियम का गेट भी क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने बताया कि मेरे ग्रामीण सरफुद्दीन और छोटे अपना फार्म से वापस घर लौट रहा था, तो देखा कि नन्हे घर के समीप दो युवक टहल रहा है. आशंका होने पर शरफुद्दीन और छोटे छिपकर उसे देखने लगा तो दोनों युवक खेत की ओर निकल पड़ा. एक युवक लाल रंग की टी-शर्ट पेंट पहने हुए था और दूसरा युवक गंजी जिन्स पहने हुए था. रात्रि होने के कारण कम रोशनी में पहचान नहीं सकें. पीड़ित ने बताया कि मैं अपने बच्चे की इलाज में हूँ, लेकिन मोबाइल से घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दिया हूँ.