खोदावंदपुर/बेगूसराय। पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर व पर्यावरण सांसद राजेश कुमार सुमन और उनकी धर्मपत्नी सब इंस्पेक्टर रूबी कुमारी को चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान रक्त सेवा समिति झंझारपुर की ओर अखंड भारत राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक ललित शास्त्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में भारत और नेपाल के चुनिंदा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण सेवियों और रक्तदान सेवियों को सम्मानित किया गया है. बताते चलें कि सुमन दंपति ने करीब पिछले डेढ़ दशक से बिहार के अलावे देश के अन्य राज्यों में जाकर बेटी और वन को बचाने के लिए करीब पांच लाख से ज्यादा बेटियों के सम्मान में बेटियों के नाम से उनके घर-आंगन में आम का पौधरोपण कर चुके हैं. राजेश सुमन दंपति का कहना है कि लोग बेटी को बोझ समझते हैं, भ्रूण में ही मार देते हैं. बेटियों के प्रति आमजनों में जागरूकता लाने के लिए बेटियों के सम्मान में पौधरोपण कर रहे हैं. बेटी रूपी पेड़ का फल, हवा और छाया प्राप्त कर उनके माता-पिता बेटी के यादों को तरोताजा करते रहते हैं. पुलिस अवर निरीक्षक रूबी कुमारी अपने सेवा से समय मिलते ही पर्यावरण सेवा में लगे रहती हैं. खासकर बेटियों के शादी और जन्मदिन पर पौधा भेंट कर पौधरोपण करवाती है. राजेश सुमन इसके अलावे देशभर करीब 75 हजार किलोमीटर से ज्यादा का ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन कर करोड़ों लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर चुके हैं. ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन के दौरान उनके पीठ पर पानी के जाड़ में पौधा और नाक में ऑक्सीजन मास्क लगी होती है. ये सांकेतिक डेमो आने वाले का तस्वीर हो सकता है, अगर समय रहते नहीं चेते.