खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की दोपहर सांप पकड़कर दूसरे को भय दिखाना एक युवक को खुद ही महंगा पड़ गया. विषैले सांप ने उसे जगह-जगह काट लिया, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड छह निवासी रामचन्द्र महतो के कनिष्ठ पुत्र मुकेश कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी मुकेश पछियारी टोल स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर के मैदान में धूम रहा था और वह नशे की हालत में था तो उसे एक विषैले सांप दिखायी दी और उसने उस सांप को पकड़ लिया तथा मुहल्ले में आकर दूसरे को भय दिखाने लगा. इसी क्रम में विषैले सांप ने कई जगह पर उसे ही डस लिया, तब जाकर परिजनों ने उसे तत्क्षण इलाज के लिए दलसिंहसराय के एक नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है.