खोदावन्दपुर/बेगूसराय: प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघौल कन्या में सफल आयोजन के बाद मूल्यांकन कार्य पूर्ण होने पर यूएमएस मेघौल कन्या में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय बच्चे शिक्षक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। आयोजित दीक्षांत कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका इंद्राणी कुमारी ने किया और कार्यक्रम का संचालन अवनीश कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा की विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक गतिविधियां और रचनात्मक माहौल में ही बच्चों का विकास होता है। बच्चे देश और समाज की भविष्य होते हैं। यह समाज की जिम्मेदारी होती है कि हम बच्चों को बेहतर सामाजिक सांस्कृतिक वातावरण प्रदान करें। जिससे बच्चे सकारात्मकता के साथ सही दिशा में आगे बढ़ सकें। दीक्षांत समारोह के क्रम में बच्चों के बीच विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष तनुजा कुमारी और सचिव मुन्नी कुमारी के द्वारा के द्वारा प्रमाणपत्रों का वितरण भी किया गया। वर्ग 1 से 8 तक के फर्स्ट सैकेंड, थर्ड व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को मेडल एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मिंटू कुमारी, नीतू कुमारी, पूनम कुमारी, संगीता कुमारी, महेश प्रसाद सिंह, अंकित मिश्रा, अश्वनी पाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानाध्यापक इंद्राणी कुमारी ने कहा कि विद्यालय प्रशासन मनोयोग से बच्चों के लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल और संसाधन उपलब्ध कराने को संकल्पित है। कार्यक्रम में विद्यालय पोषक क्षेत्र के भारी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक व शिक्षकगण मौजूद थे।