शादी समारोह में वधू को उपहार भेंटकर किया पौधरोपण: ऑक्सीजन मैन राजेश सुमन

छौडाही/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के सिहमा गांव निवासी लखपति साहू की पुत्री वंदना कुमारी के शादी समारोह में ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर राजेश कुमार सुमन और पर्यावरण कार्यकर्ता अशोक कुमार पहुंचे और वंदना को हरित उपहार के रूप में शाही लीची और दसहरी आम का पौधा भेंट किया। इसके तत्पश्चात ऑक्सीजन मैन ने वधू से पौधरोपण कर गृहस्थ जीवन की शुरूआत करने का अनुरोध किया और कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए शादी के अवसर पर पौधरोपण का संस्कार विकसित होना चाहिए। शादी समारोह में उपस्थित लोगों से ऑक्सीजन मैन ने आग्रह किया कि आप सब भी ऐसे उपहार में अपने सगे-संबंधी को दें। इससे पर्यावरण संरक्षण के लिए एक बेहतर संदेश जाएगा। आज बेगूसराय दुनियां का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है।बेगूसराय को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा एक अहम सवाल ही नहीं बल्कि ज्वलंत मुद्दा बन गया है। जलवायु परिवर्तन होने से दुनियां भर में हाहाकार मचा हुआ है। इससे निजात का एक मात्र उपाय अधिक से अधिक पौधरोपण पर बल देना होगा और जंगलों को बचाना होगा। अंत उन्होंने अपने संबोधन के दौरान शादी से पूर्व बेटी के फलदान कार्यक्रम में पांच प्रकार के फल भेंट करने के साथ-साथ पांच प्रकार छायादार पौधा भेंट करने के लिए आग्रह किया।