खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी 13 मई होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को खोदावन्दपुर में इंडिया गठबंधन के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया. बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 किनारे खोदावन्दपुर बाजार में इस चुनाव कार्यालय का उदघाटन चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजवंशी महतो एवं बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक श्री महतो ने कहा कि अबतक दो चरणों में चुनाव हो चुकी है, जिसमें मतदाताओं को इंडिया गठबंधन के प्रति झुकाव बढ़ा है. पूरे बिहार के 40 सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीतेगें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश कुमार राय को अधिक से अधिक वोट देकर उन्हें संसद भेजने की अपील की है. चुनाव कार्यालय उदघाटन कार्यक्रम में राजद नेत्री कुमारी सावित्री कुशवाहा, राजद नेता प्रो संजय सुमन, प्रो ब्रजनंदन यादव, त्रिवेणी महतो, राजद प्रखंड अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, माले नेता अवधेश कुमार, प्रखंड कॉग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन, भाकपा अंचलमंत्री उदयचन्द्र झा, माकपा अंचलमंत्री नेतराम यादव समेत इंडिया गठबंधन के जुनैद अहमद, असीम आनंद, रामप्रीत यादव, अश्वनी प्रसाद सिंह, भूवन कुमार प्रियरंजन, संजीव कुमार भारती, रामकुमार शर्मा, नंदलाल महतो, विजय कुशवाहा, अब्दुल कुद्दूस, नवीन कुमार झुना, मोहम्मद अली समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.