खोदावंदपुर/बेगूसराय। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार की देर शाम फफौत पंचायत के तारा गांव में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि बैठक में प्रखंड स्तरीय चुनाव संचालन समिति का गठन, प्रखंड मुख्यालय में चुनाव कार्यालय खोलने के लिए जगह का चयन करने के मुद्दे पर चर्चा की गयी.इसके अलावे आगामी एक मई को खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय के मैदान में बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी तथा लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान व राज्य मंत्री हरि सहनी के चुनावी सभा के आयोजन को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी. इसके अलावे आगामी 29 अप्रैल को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेगूसराय आगमन कार्यक्रम को सफल बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, जनतांत्रिक गठबंधन के हरेराम सिंह, अनिल कुमार कुशवाहा, डॉ सुनील कुमार, रवीन्द्र कुमार, अवनीश कश्यप, विपिन कुमार मिश्र, कुंदन भारती, जयप्रकाश चौधरी, रंजीत कुमार सिंह, प्रकाशचन्द्र उर्फ श्याम झा, संतोष कुमार दास, अनिल प्रसाद, चन्दन कुमार, जवाहर चौधरी, ललित कुमार हितैषी, धीरज कुमार समेत अनेक एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.
बिहार के उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा-
आगामी एक मई को खोदावन्दपुर प्रखंड मुख्यालय के मैदान में बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एवं पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के राज्यमंत्री हरी सहनी के आगमन को लेकर रविवार की शाम एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस मौके पर जनतांत्रिक गठबंधन के श्याम बिहारी वर्मा, अनिल कुमार सिंह, विकास कुशवाहा, कुंदन भारती, विपिन कुमार मिश्र, पंकज कुमार सिंह, आलोक ललन भारती, दिलीप कुमार कुशवाहा, अजय कुमार सिंह, राम लखन महतो आदि ने हैलीपैड एवं चुनाव सभा स्थल का जायजा लिया.तथा कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है. उन्होंने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार सह केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह को अधिक से अधिक वोट देकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये गये विकास कार्यों को जनता के बीच जाकर जागरूक करने की बात कहीं.