खोदावंदपुर/बेगूसराय। रामनवमी के मौके पर बुधवार को सनातन धर्म से जुड़ें कार्यकर्ताओं द्वारा गाजेबाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा का शुभारंभ शिव हनुमान मंदिर बरियारपुर पश्चिमी में श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर एवं प्रसाद वितरण कर किया गया.शोभायात्रा मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार की मौजूदगी में निकाली गयी. गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 से गांव का भ्रमण करते हुए मिर्जापुर, बाड़ा, दौलतपुर, नारायणपुर, सागी जीरोमाइल हनुमान मंदिर तक गयी, वहां से पुनः वापस उसी रास्ते से तारा चौक, सर्कल चौक, सीमान चौक, खोदावन्दपुर बाजार होते हुए मेघौल धर्मगाछी चौक पहुंची, उसके बाद पुनः शोभायात्रा उसी रास्ते से होते हुए राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर में समापन हो गया. शोभायात्रा में उत्साही युवकों ने जय श्रीराम, जय श्रीराम, जय श्रीराम का जमकर नारा लगायें. शोभायात्रा में शामिल दर्जनों बाइक सवार महावीरी व भगवा झंडा अपने हाथों व गाड़ी में लगाये हुए थे. शोभायात्रा में बीडीओ नवनीत नमन, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के अलावे बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, समाजसेवी राम गुलजार महतो, रामध्यान महतो, तरुण कुमार रौशन, राजाराम महतो, राजेश कुमार, चित्रगुप्त कुमार, रोहित कुमार, अवनीश कश्यप, हरेराम सिंह, रवीन्द्र कुमार, घनश्याम कुमार, अमित कुमार, ललित कुमार हितैषी, गौरव कुमार सिंह, गजेन्द्र जयसवाल समेत अनेक पुलिस के जवान, चौकीदार व श्रद्धालु मौजूद थे.