सिरसी गांव में खसरा रोग फैला, अधिकारियों की टीम पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर दिलवाया दवा

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव में खसरा रोग फैल रहा है. अब तक इस गांव के 10 बच्चों को खसरा रोग हो जाने की सूचना मिली है. खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा खसरा नियंत्रण के लिए मुहिम चलायी जा रही है. एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसे बच्चों को दवा दी जा रही है.जानकार लोग बताते हैं कि खासकर घुमंतू समुदाय के बच्चों में खसरा का रोह तेजी से फैल रहा है. इसका कारण बच्चों का समय पर टीकाकरण नहीं होना बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार खसरा रोग फैलने की जानकारी मिलने पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम सिरसी गांव पहुंची और संक्रमित बच्चों का ब्लड सैंपल लेने का प्रयास किया तो घुमंतू समुदाय से जुड़े सभी परिवार अपनी झुग्गी झोपड़ी छोड़कर बच्चों के साथ गायब हो गये. बड़ी मशक्कत के बाद इनलोगों को बुलाया गया और उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, परन्तु घुमन्तु समुदाय के लोग इनकी एक न सुनी. यह हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटे तक चलता रहा. अंत में स्वास्थ्य विभाग की टीम को खाली हाथ बिना सैंपल लिए ही वापस लौटना पड़ा. सोमवार की सुबह बीडीओ नवनीत नमन, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सिरसी गांव पहुंचे और घुमन्तु समुदाय के लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझाने बुझाने में सफल हुए. समझाने बुझाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने संक्रमित बच्चों का ब्लड सैंपल लिया. टीम में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, बीसीएम वकील मोची, यूनिसेफ के रंजीत कुमार, डब्लू एच ओ के मृत्युंजय कुमार, एएनएम विमला कुमारी, लैब टेक्नीशियन केशव कुमार समेत अन्य मौजूद थे.