खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में कई सड़कों का निर्माण कार्य अधूरा है, जिसके कारण इन पथों पर राहगीरों के आवागमन में कठिनाई हो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव से पूरब तीन बटिया से पथराहा होते हुए सिरसी मस्जिद तक जाने वाली पथ आज तक नहीं बन सका है. यह पथ कुछ दूरी पर मिट्टी का तो कुछ दूरी में ईट सोलिंग किया हुआ है. इसी पथ में तीन बटीया से बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सरपंच नवीन प्रसाद यादव के खेत तक तथा रामदहिन महतो के खेत से पुलिया तक एवं देवकी यादव के खेत से पथराहा तीन बटिया तक ईट सोलिंग कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, वर्षों पूर्व शुरू किए गए ईट सोलिंग कार्य को कुछ दूरी तक मिट्टीकरण करके ही छोड़ दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार मसुराज गांव के शंकर यादव के द्वारा सीधा रोड बनाने की बात कहकर इस कार्य को रोक दिया गया है, जबकि दशकों से कच्ची सड़क जमीन के साइड से बना हुआ है. वहीं मसुराज गांव के जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव ने बताया कि इस सड़क में कोई विवाद नहीं है. वर्षों पूर्व योजनाओं की स्वीकृति की गयी थी, जिसमें जगह जगह कार्य हुआ भी, उसके बाद कार्य को अधूरे छोड़ दिया गया. यह सड़क बन जाने से ग्रामीणों के अलावे राहगीरों के आवागमन में काफी सहूलियत होगी. भूस्वामियों ने बताया कि उस समय अधिकारियों की मौजूदगी में इस सड़क के जमीन की नापी भी करवायी गयी थी, बावजूद इसके यह सड़क अबतक नहीं बन सका है. सड़क के बीच से पांच-पांच कड़ी जमीन लेकर सड़क बनाने की बात तत्कालीन बीडीओ व सीओ के द्वारा कही गई थी,लेकिन भूस्वामी शंकर यादव के द्वारा सड़क की पश्चिम दिशा में सड़क बनाने की बात कही गयी थी,परंतु भूस्वामियों के द्वारा बीच सड़क से बराबर दोनों साइड जमीन लेकर सड़क बनाने की बात कहकर कार्य को रोक दिया गया है, जिसके कारण सड़क का निर्माण नहीं हो सका.
बरसात के दिनों में होती है परेशानी:-
बरसात के समय में इस पथ से ग्रामीणों व राहगीरों के आवागमन में काफी परेशानी होती रहती है. राहगीरों को पांच किलोमीटर घूमकर अपना घर आना जाना पड़ता है. खासकर किसानों को भी अपना फसल खेत से घर लाने में काफी दिक्कतें होती है. वर्षों पूर्व इस पथ में मिट्टीकरण के दौरान विवाद भी हुआ था. ग्रामीणों का कहना है कि बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया द्वारा पथराहा तीन बटिया से देवकी यादव के खेत तक ईट सोलिंग करवाया गया था. इसके अलावे
भीखो राम के घर के समीप तीन बटिया से सिरसी जानेवाली पथ में ईट सोलिग करवाया गया था, लेकिन अबतक पक्कीकरण नहीं हो सका है. लोगों का कहना है कि इस सड़क के बन जाने से मिर्जापुर, बरियारपुर पश्चिमी, मसुराज, पथराहा, बलुआहा व सिरसी गांव के लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी.
बताते चलें कि सरकार ग्रामीण सड़कों को चकाचक करवाने का दावा कर रही है, परंतु धरातल पर सरकार के विकास का दावा खोखला सावित हो रहा है. जानकार सूत्र के अनुसार सत्ता पक्ष के लोगों के द्वारा ही सड़क बनाने में अवरोध किया जा रहा है, जिससे काफी परेशानी हो रही है.
कहती है मुखिया:-
कुछ भूस्वामियों के द्वारा सड़क के निर्माण कार्य में बाधा डाल दिया गया था, जिसके कारण उत्पन्न विवाद को देखते हुए लगभग 15-16 सौ फुट की दूरी में ही ईट सोलिंग कार्य किया गया था, शेष विवाद के कारण निर्माण कार्य को छोड़ दिया गया. कुछ समस्या का सामाधान हुआ है, जल्द ही सड़क निर्माण कार्य में साकारात्मक प्रयास किया जायेगा.
बेबी देवी, मुखिया, ग्राम पंचायत राज बाड़ा.