आंगनबाड़ी सेविका की पुत्र ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर बढ़ाया सम्मान

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रतिभा किसी भी परिस्थिति की मोहताज नहीं होती, वह विपरित परिस्थितियों के बीच भी अपना रास्ता स्वयं ढूंढ लेती है. यह साबित कर दिखाया है बेगूसराय जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड खोदावन्दपुर क्षेत्र के फफौत पंचायत अंतर्गत चकवा गांव निवासी आंगनबाड़ी सेविका चंदा देवी के पुत्र आदित्य कुमार रंजन ने, उसने वर्ग छह के लिए आयोजित होने वाली नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 में सफल होकर गांव ही नहीं बल्कि पूरे प्रखंड क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है. पिता राजीव कुमार रंजन घर पर ही एक छोटी सी दुकान चलाते हैं. लिहाजा घर की माली हालत बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती.