परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत

छौड़ाही/बेगूसराय। मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. बुधवार को सक्सेस मिशन कोचिंग सेंटर अमारी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के व्यवस्थापक अशफाक आलम ने किया, जबकि मंच संचालन राकेश कुमार साह ने की. इस मौके पर मोलाना बेदुद अंसारी, संस्थान के शिक्षक मोहम्मद नाज हसन, मनीष कुमार, मोहम्मद खुर्शीद, रंजीत महतो, अजीम राही, शिक्षिका काजल कुमारी के अलावे अन्य अतिथियों के द्वारा मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्राप्तांक लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिसमें बरदाहा गांव निवासी व राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय अमारी के छात्र सुनील साह के पुत्र प्रिंस राज, हृदय नारायण महतो के पुत्र रविश कुमार के अलावे भारती कुमारी, प्रसन्ना कुमारी, उजाला कुमारी, इण्टर कला संकाय की नुरी प्रवीण शामिल है, जिन्हें संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया गया.