खोदावंदपुर/बेगूसराय। बीजेपी की अगुआई वाली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पांच किलो चावल एवं एक किलो गेहूं देकर जनता को ठग रही है. जनता इस झांसे को समझ चुकी है, वह अब झांसे में नहीं आने वाली.आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जायेगा. रविवार को सुनेयना कोल्ड स्टोरेज दौलतपुर परिसर में आयोजित खोदावंदपुर एवं छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के इंडिया गठबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक में बोलते हुए पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मंहगाई काफी बढ़ी है. रोजमर्रा की सामानों की कीमत आसमान छू रहे हैं. मोदी सरकार जनता को झूठा आश्वासन का घूंट पिलाने का प्रयास कर रही है. इस परिस्थिति में उन्होंने बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से सीपीआई के कद्दावर नेता व इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश कुमार राय को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. वहीं राजद नेता व स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का अपना वादा पूरा किया है.आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार निश्चित रूप से बनेगी और बीजेपी का सफाया हो जायेगा. उन्होंने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत बनाने एवं मतदाताओं को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश राय के पक्ष में वोट करवाने की बात कहीं. बैठक में माकपा के जिलामंत्री रत्नेश झा, राजद नेत्री कुमारी सावित्री कुशवाहा, प्रेमलता कुमारी, मीरा कुमारी, वरिष्ठ नेता त्रिवेणी महतो, प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रो संजय कुमार सुमन, सतीश कुशवाहा, विनोद सहनी, जुनैद अहमद, राम सागर सहनी, कैलाश यादव, भूवन कुमार प्रियरंजन, भाकपा नेता राम पदारथ सिंह, माले नेता अवधेश कुमार, माकपा अंचलमंत्री नेतराम यादव, प्रखंड कॉग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो नाज हसन, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, भाकपा अंचलमंत्री उदयचन्द्र झा आदि ने भी अपना अपना विचार रखें. इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के सभी दलों से दो-दो कार्यकर्ताओं को छौड़ाही एवं खोदावन्दपुर में चुनाव संचालन कमिटी का गठन भी किया गया.
वहीं दूसरी ओर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष व बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार मुहल्ला निवासी गोपाल गुप्ता ने जनता दल यूनाइटेड को छोड़कर राजद में शामिल हुए, श्री गुप्ता को पार्टी में शामिल होने पर पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने उन्हें माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया.