बेगूसराय। बेगूसराय में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुई, इस सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का ईलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में अभी चल रहा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि दो बाइक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गय, जिसमें एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौत बाइक में आग लगने के कारण धू-धूकर बीच सड़क पर ही जल गया। वहीं सड़क पर दोनों तरफ से आने जाने वाले लोग तमाशा देखते रह गये। किसी ने उन दोनों का जान बचाने का प्रयास नहीं किया, बल्कि रुककर दोनों का जलते हुए युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर और वायरल कर दिया। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एस एच-55 पर खम्हार गौतम धाम मंदिर कुंड ढाल के समीप घटी। जो व्यक्ति बाइक में लगी आग में दोनों की जलकर मौत हुई है। उन दोनों की पहचान जीजा-साले के रूप में की गई है। एक व्यक्ति का घर नगर थाना क्षेत्र के पिपरा मुहल्ला निवासी विंदेश्वरी शर्मा का 32 वर्षीय पुत्र छत्तीस शर्मा एवं दूसरे की पहचान सिंधौल थाना क्षेत्र के बगवाड़ा गाँव निवासी 28 वर्षीय पुत्र अरविंद शर्मा के रूप में की गई है। मृतक छत्तीस शर्मा जीजा रिश्ते में लगते हैं। वहीं उनके साले अरविंद शर्मा साथ में थे। ये दोनों पल्सर बाइक गाड़ी पर सवार होकर बेगूसराय से मंझौल अपने घर के किसी के बड़तुहारी करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच दोनों बाइक के बीच टक्कर होने के बाद यह बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें दूसरे बाइक पर सवार गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति की मौत ईलाज के लिए ले जाने के दौड़ान रास्ते में हो गया। उनकी पहचान मंझौल पंचायत- 3 गांव निवासी सुमित कुमार के रूप में की गई। वहीं चौथे व्यक्ति जो गंभीर रूप से घायल हैं। उनका ईलाज अभी बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी भी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। दोनों बाइक में आमने-सामने की हुई टक्कर होने के बाद आग लग गयी थी, जिसके कारण दोनों तरफ से सड़क पर आवागमन बंद हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम राजीव कुमार और सदर डीएसपी सुबोध कुमार दोनों घटनास्थल पर पहुंचकर दमकल गाड़ी को बुलाकर आग को बुझाया और मृतक के दोनों शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया सभी लोगों का रो-रोकर बुराहाल है।