खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड 3 में नल जल योजना पिछले चार महीने से ठप है. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बेगूसराय के अधीन मुख्यमंत्री निश्चय पेयजल योजना अंतर्गत हर घर नल का जल की पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है. इस योजना का पांच वर्ष तक रख-रखाव एवं पेयजल आपूर्ति भी किया जाना है.बावजूद इस पाइप कनेक्शन को ठीक करवाने में पंचायत प्रतिनिधि व विभाग के अधिकारी उदासीनता बरत रहे हैं,जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है. बरियारपुर पूर्वी पंचायत के ग्रामीण कारी यादव, दिनेश यादव, रामदेव यादव, भोला यादव, बिंदेश्वरी यादव, जहरु यादव समेत अन्य ने बताया कि पंचायत निधि से सड़क की उत्तर दिशा में पक्की नाली का निर्माण किया गया था. जेसीबी मशीन से नाली का गढ्ढा खोदा गया था, इसी क्रम में नल जल का पाइप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पाइप कनेक्शन क्षतिग्रस्त हो जाने से पेयजलापूर्ति नहीं हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड नंबर तीन में पांच घर को छोड़कर पूरे वार्ड क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बन्द है.ग्रामीणों ने बताया कि जब नाली बनाने वाले संवेदक को नल का पाइप जोड़ने के लिए कहा गया तो वह पाइप कनेक्शन जोड़ने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया मोहम्मद माजिद हुसैन के द्वारा गत नवम्बर माह में पक्की नाली बनाया गया था, पाइप कमजोर होने से वह टूट गया. जिससे वार्ड के लगभग पांच सौ परिवार तक पानी नहीं पहुंच रहा है, जब इसकी शिकायत पंचायत के मुखिया से की गयी तो उन्होंने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझें. ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड के मिनी जलमीनार में फिल्टर खराब है, संवेदक के द्वारा इसका मेंटेनेंस नहीं करवाया जाता है.आधा वार्ड क्षेत्र में पूर्व से पानी जाता ही नहीं है. उन्होंने बताया कि पीएचइडी के द्वारा नल जल योजना लगवाया था और इसका देखरेख वार्ड सदस्या के पति बाबू प्रसाद यादव कर रहे हैं. इस योजना के संवेदक पटना के सुनील यादव हैं. पंप संचालक बाबू प्रसाद यादव ने बताया कि इस समस्या की जानकारी स्थानीय विधायक राजवंशी महतो तथा एसडीएम मंझौल को दी गयी, परंतु किसी ने भी इस समस्या का सुधि लेना मुनासिब नहीं समझें. जब इसकी जानकारी विभाग के कनीय अभियंता मनोज कुमार को भी दी गयी, लेकिन उन्होंने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया.
बोले कनीय अभियंता:-
पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि मुखिया के द्वारा नाली बनवाया गया, जिसमें जेसीबी मशीन का उपयोग गढ्ढा खोदने में किया गया, जिसके चलते हर घर नल का जल का पाइप टुटकर क्षतिग्रस्त हो गया है.उन्होंने बताया कि मुखिया को कई बार पाइप जोड़वाने के लिए आग्रह किया गया है, परंतु वे भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी की आपूर्ति व्यवस्था ठप है, इसमें हम क्या कर सकते हैं, हलांकि मैं अपने स्तर से लाभार्थियों को हरसंभव मदद करने को तैयार हूँ.
मनोज कुमार, कनीय अभियंता, पीएचइडी विभाग.
कहते हैं अधिकारी:-
गर्मी के मौसम में हर घर नल का जल के उपभोक्ताओं की शिकायत पर बीडीओ ने पाइप कनेक्शन को अविलम्ब जोड़वाने का निर्देश विभाग के अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों को दिया है, जल्द ही इस समस्या का निदान कर दिये जाने की बात कहीं.
नवनीत नमन, बीडीओ, खोदावन्दपुर.